वाराणसी : नेशनल टेबल टेनिस में आरएस वर्ल्ड स्कूल की छात्राओं का चयन, ओलंपियन ललित उपाध्याय ने किया पुरस्कृत
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के खजुरी स्थित आरएस वर्ल्ड स्कूल के टेबल टेनिस टूर्नामेंट में विभिन्न विद्यालयों से आए खिलाड़ियों ने रविवार को फाइनल मैच में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। तीन दिवसीय टूर्नामेंट में तीसरे दिन सुबह से शाम तक खिलाड़ियों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। टूर्नामेंट के बाद नेशनल टेबल टेनिस में आरएस वर्ल्ड स्कूल के छात्रों का चयन हुआ। विशिष्ट अतिथि ओलंपियन ललित उपाध्याय ने टूर्नामेंट के सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान करके पुरस्कृत किया।
आरएस वर्ड स्कूल में स्टेडियम में रविवार को समारोह के दौरान टेबल टेनिस क्लस्टर के सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रस्तुत किया गया। तीन दिवसीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट का समापन समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि स्टांप एवं पंजीयन राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल व विशिष्ट अतिथि ओलंपियन विजेता ललित उपाध्याय, विद्यालय के चेयरमेन अंजू जायसवाल एवं वाइस चेयरमैन आयुष जायसवाल ने संयुक्त रूप से सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर प्रस्तुत किया। ओलंपियन ललित उपाध्याय को विद्यालय परिवार की ओर से अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। राज्यमंत्री ने वाराणसी सहित पूर्वांचल के विभिन्न विद्यालयों से आए विजेता खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच मुहैया कराने के लिए सरकार हमेशा तत्पर है। खेल में हार जीत होती रहती है। खिलाड़ियों को इससे निराश नहीं होना चाहिए बल्कि भविष्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अपने आप को तैयार करना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि ने सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। कहा कि खेल खिलाड़ियों को जीवन में एकजुट और अनुशासन सिखाता है। खिलाड़ियों को हार से कभी भी मायूस नहीं होना चाहिए बल्कि उन्हें खेल में अपना हंड्रेड परसेंट देना चाहिए। टेबल टेनिस टूर्नामेंट में 26 जिलों के 65 विद्यालयों से 475 छात्र व छात्रा खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन देश रत्न एवं कोमल गोस्वामी ने संयुक्त रूप से किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।