वाराणसी :  अधिकारी 100 घंटे में पास करेंगे नक्शा, वीडीए उपाध्यक्ष ने जोनल अफसरों को दिए निर्देश

VDA
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विकास प्राधिकरण (VDA) में पड़ने वाले नक्शा के आवेदन अब पेंडिंग नहीं रहेंगे। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग (VDA vc Pulkit garg) ने सभी जोनल अधिकारियों को 100 घंटे के अंदर आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए निस्तारण के निर्देश दिए हैं। आवेदनकर्ता को यदि कोई दिक्कत हो तो वह सीधे कार्यालय में भी संपर्क कर सकता है। 

 

दरअसल, वीडीए में नक्शा स्वीकृत कराने के लिए आवेदन आते हैं, लेकिन इनके निस्तारण में विलंब होता है। इससे लोगों को परेशानी होती है। वीडीए ने इन आवेदनों के तीब्र गति से निस्तारण की योजना बनाई है। पिछले दिनों वीडीए ने दो बड़े भवनों के नक्शे पास कर दिए। 100 घंटे के अंदर पूरी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई। इससे वीडीए को अच्छा-खासा राजस्व भी प्राप्त हुआ। 

 

उपाध्यक्ष ने इसी तर्ज पर आवेदनों पर कार्रवाई करने के लिए मातहतों को कहा है। उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ताओं को बुलाकर आवेदन की कमियों को दूर कराया जा रहा है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अधिक से अधिक आवेदनों का निस्तारण करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story