वाराणसी :  जनसमस्याओं और शिकायतों को गंभीरता से लें अधिकारी, राज्यमंत्री ने दी हिदायत

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रदेश के स्टांप व न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में जनसुनवाई की। इस दौरान तमाम शिकायतें आईं। उन्होंने अधिकारियों से मोबाइल पर वार्ता कर तत्काल समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। अफसरों को हिदायत दी कि जनसमस्याओं व लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करें। 

अपनी फरियाद लेकर पीएम के संसदीय कार्यालय पहुंचे फरियादियों ने राज्यमंत्री से अपनी समस्याएं बताईं। अधिकारियों से गुहार के बावजूद अभी तक कोई पहल नहीं की गई। इसकी वजह से भटकने को विवश हैं। इस पर राज्यमंत्री से अधिकारियों से मोबाइल पर बात की। वहीं जनसमस्याओं से अवगत कराते हुए शीघ्र इनके निस्तारण के निर्देश दिए। 

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन समस्याओं एवं लोगों की शिकायतों को पूरी गंभीरता से लें। उनका गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। जनसुनवाई के दौरान मंत्री रविंद्र जायसवाल ने लोगों को उनकी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराए जाने का भी भरोसा दिलाया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story