वाराणसी : शहर की कालोनियों व सोसाइटी का होगा सत्यापन, प्रमाणपत्र देंगे अफसर, लापरवाही पर होगी कार्रवाई
वाराणसी। वीडीए व आवास विकास परिषद की ओर ले-आउट स्वीकृत कराकर बनाई गई कालोनियों व सोसाइटी का सत्यापन किया जाएगा। इसके जरिये पता लगाया जाएगा कि वहां मार्गों, पार्कों व सार्वजनिक सुविधाओं पर अतिक्रमण तो नहीं। अतिक्रमण मिलने पर उसे हटवाया जाएगा। कमिश्नर कौशलराज शर्मा ने इसको लेकर निर्देश दिया है। लापरवाही पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
मडलायुक्त ने उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण एवं अधीक्षण अभियंता, आवास विकास परिषद को निर्देशित किया कि शहर में विकास प्राधिकरण एवं आवास विकास विभाग की ओर से विकसित सभी आवासीय कॉलोनियों एवं सोसाइटी के पास लेआउट का जमीनी स्तर पर सत्यापन कराया जाय। इसकी पड़ताल की जाए कि सभी रास्ते, पार्क व सार्वजनिक सुविधाएं पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त है या नहीं। सत्यापन के दौरान इसे आरडब्लूए या वहां के निवासित व्यक्तियों से प्रतिहस्ताक्षरित भी कराया जाय। यदि कोई अतिक्रमण पाया जाय, तो उक्त कालोनियों/सोसाइटी से अतिक्रमण हटाते हुए सड़कों के चौड़ीकरण व सार्वजनिक सुविधाओं की जन उपयोगिता की कार्यवाही 15 दिन में पूर्ण कराएं।
उन्होंने कहा कि कॉलोनियों/सोसाइटी के लेआउट सत्यापन एवं अतिक्रमण हटाते हुए सड़कों के चौड़ीकरण इत्यादि की कार्रवाई के संबंध में प्रभारी अभियंताओं द्वारा इस संबंध में 25 जनवरी तक कार्य पूर्णता का प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जाय। इसके उपरांत भी यदि शिकायत प्राप्त हुई, तो उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।