वाराणसी : आटो यूनियन संग अफसरों ने की मीटिंग, बोले, दूर होंगी समस्याएं, उत्पीड़न पर कंट्रोल रूम में करें शिकायत
वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव ने नगर निगम सभागार में आटो यूनियन के पदाधिकारियों संग मीटिंग की। इस दौरान आटो यूनियन के सदस्यों की समस्याओं पर चर्चा की गई। वहीं समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाया। किसी तरह का उत्पीड़न होने पर तत्काल कंट्रोल रूम के नंबर 1533 पर शिकायत करने के लिए जागरूक किया।
आटो यूनियन के सदस्यों ने मुख्य रूप से स्टैंड का मुद्दा उठाया। बताया कि स्टैंडों पर ठेले, खोमचे लगाकर अतिक्रमण करने के कारण आटो खड़ा करने में परेशानी होती है। विवाद की स्थिति पैदा हो जाती है। स्टैंड का अस्थायी रूप से चिह्नांकन किया जाए, ताकि आगे समस्या न होने पाए। सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम की ओर से स्टैंडो के सम्बन्ध में उपविधि तैयार की जा रही है, जिसमें आटो संघों का भी विचार समायोजित किया जाएगा। नव विस्तारित क्षेत्रों में 20 स्टैंडो का चिह्नांकन किया गया है, जिसे आटो संघों के सदस्यों के साथ मिलकर सहूलियत के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।
आटो संघो को बताया गया कि पूर्व में कार्यकारिणी समिति से पारित निर्णय के अनुसार नगर के विभिन्न क्षेत्रों में ई-रिक्शा हेतु चार्जिंग प्वाइन्ट उपलब्ध करायेगें, जिससे उनके चार्जिंग का समाधान होगा तथा उनके द्वारा नो प्राफिट, नो लास पर इसका उपयोग कर सकते हैं। किसी भी आटो रिक्शा या ई-रिक्शा का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा। यदि किसी की ओर से उत्पीड़न किया जाता है तो उसके विरूद्ध वैघारिनक कार्रवाई की जाएगी। उत्पीड़न की स्थिति में नगर निगम के कन्ट्रोल रूम के नम्बर 1533 पर शिकायत की जा सकती है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।