वाराणसी : गांवों में भी अफसर कर्मचारियों को बजानी होगी पूरी ड्यूटी, रूरल कमांड सेंटर से हो रही निगरानी
वाराणसी। प्रशासनिक कार्यों को डिजिटल माध्यम से संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में वाराणसी के विकास भवन में रूरल कमांड सेंटर की स्थापना की गई है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों की उपस्थिति और योजनाओं की निगरानी का कार्य कर रहा है। ऐसे में गांवों में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों को भी पूरी ड्यूटी बजानी पड़ रही है।
सेंटर के माध्यम से ग्रामीण विकास से जुड़े कार्यों जैसे लाभार्थियों का चयन, फीडबैक, और बुलावा अभियान पर नजर रखी जा रही है। बुलावा अभियान का ग्राफ 49 से बढ़ाकर 79 प्रतिशत कर दिया गया है। निपुणता का स्तर भी 66 से बढ़ाकर 82 प्रतिशत तक पहुंच गया है।
ग्रामीण इलाके में 212 सूखे तालाबों को भरवाने और 173 में से 124 नलकूपों को क्रियाशील करने के कार्य सफलतापूर्वक पूरे किए गए। 67 ड्रेनों की सफाई और 7205 शौचालयों का सत्यापन भी किया गया। गैरहाजिर 17 सचिवों और 21 सफाई कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। सोखपिट की संख्या को 3166 से बढ़ाकर 17972 किया गया है। यह कमांड सेंटर शिकायत प्रकोष्ठ के रूप में भी कार्य करता है, जिससे ग्रामीण विकास योजनाओं की पारदर्शिता और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।