वाराणसी : एनएसयूआई ने आयोजित किया भंडारा, कुंभ मेला श्रद्धालुओं में बांटा भोजन

वाराणसी। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कुंभ मेला में आए श्रद्धालुओं के लिए इंग्लिशया लाइन चौराहे पर स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी की मूर्ति के पास भंडारे का आयोजन किया। इस भंडारे में श्रद्धालुओं को पूड़ी, सब्जी, बुनिया और पानी वितरित किया गया।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय ने कहा कि वाराणसी में भाजपा के सांसद, जो खुद देश के प्रधानमंत्री हैं, भाजपा के विधायक और भाजपा के मेयर भी हैं, लेकिन सरकार पूरी तरह से विफल नजर आ रही है। किसी भी प्रकार की व्यवस्था नजर नहीं आ रही है। हमारा उद्देश्य है कि वाराणसी में आए श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न हो और कोई भी भूखा पेट न सोये।
भंडारे में वाराणसी लल्लापुरा खुर्द के पार्षद प्रिंस राय और अन्य स्थानीय नेताओं ने भी योगदान दिया। कार्यक्रम में एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप पाल, जिला अध्यक्ष शशांक सिंह, रंजीत सेठ, जतिन पटेल, गौतम शर्मा सहित कई अन्य प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।