वाराणसी :  पेपर लीक के विरोध में NSUI ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, बोले, जल्द दोबारा परीक्षा कराए सरकार

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। RO-ARO, UP पुलिस जैसी बड़ी भर्तियों के पेपर लीक से संबंधित मुद्दे पर एनएसयूआई बीएचयू के छात्रों ने लंका गेट पर पर्चा बांटते हुए विरोध दर्ज कराया। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान चलाकर सरकार से जल्द से जल्द परीक्षाएं दोबारा कराने की मांग की। 

vns

इकाई अध्यक्ष राजीव नयन ने कहा प्रति वर्ष 2 करोड़ नौकरियां का वादा कर सत्ता में आई मोदी सरकार के 10 साल हो चुके हैं, परंतु मोदी सरकार ने युवाओं को केवल जुमला दिया है। सरकारी कंपनियां बेची जा रही है,नौकरियां खत्म की जा रही हैं, ठेका प्रथा की शुरुआत की जा रही है, अग्निवीर योजना में भी ठेके के जरिए सेना भर्ती किया जाने लगा है। अब जो भी सरकारी नौकरियां की भर्ती निकल रही है उसके भी पेपर लीक हो जा रहे हैं। इसमें उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर है।

इकाई सचिव कुंदन यादव ने कहा मोदी सरकार युवाओं के संघर्ष से बेखबर है। आए दिन युवकों पर लाठियां और आंसू गैस चलवाती रहती है। लगातार हो रही पेपर लीक की घटनाएं छात्रों में अवसाद और मानसिक बीमारियों को बढ़ावा दे रही है, इस कारण छात्र आत्महत्या भी कर लेते हैं। एनएसयूआई सरकारी परीक्षाओं में धांधली और पेपर लिखकर विरोध करती है। राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में लगातार इस मामले को उठा रहे हैं। बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया। इस दौरान धर्मेंद्र पाल, सत्यम पांडे, ऋषि वैभव, श्वेता सोनकर, रितेश कुमार, गुलशन कुमार, शुभम कुमार, सुधांशु यादव,अर्पित तिवारी, सोनू कुमार, अर्पिता कुमारी ,विशाल गौरव, राहुल पटले, अनुज सिंह, आशीष रावत, समेत दर्जनों एनएसयूआई के सदस्य एवं छात्र उपस्थित थे।


प्रमुख मांगें ...
सरकार तत्कालीन परीक्षाओं को रद्द करें और जल्द से जल्द सीमित समय के भीतर परीक्षा दोबारा करवाए।
इस मामले की सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश द्वारा उच्च स्तरीय जांच हो। 
युवाओं को हुई क्षति के लिए आर्थिक मुआवजा मिले।
सभी रिक्त पदों को तत्काल भरा जाए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story