वाराणसी : अब बीज उत्पादन में भी आत्मनिर्भर बनेगा यूपी का किसान, अन्नदाताओं को बनाया जा रहा दक्ष
वाराणसी। गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल में वाराणसी विंध्याचल और प्रयागराज मंडल की संयुक्त खरीफ बैठक हुई। इसमें कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शिरकत की। उन्होंने किसानों के लिए सरकार की ओर से संचालित की जा रही योजनाओं व नीतियों पर विस्तार से चर्चा की। भरोसा दिलाया कि अनाज के साथ ही अब बीज उत्पादन में भी यूपी का किसान आत्मनिर्भर होगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश का किसान अब सिर्फ अन्न उत्पादन में नहीं, बल्कि बीज उत्पादन में भी अग्रणी होगा। इसके लिए किसानों को बकायदा प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण में गुणवत्ता पूर्ण बीज उत्पादन की पैदावार के साथ-सा द इसकी मार्केटिंग और अन्य जरूरी चीजों की जानकारी प्रदान की जा रही है। किसानों को इसके लिए एमएसपी से बढ़ाकर उसका मूल्य दिया जाएगा। यह अलग-अलग बीज उत्पादन के लिए लागू होगा।
उन्होंने कहा कि किसान की समस्याओं के निदान के साथ-साथ उनकी पैदावार को बढ़ाने के लिए केंद्र की सरकार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की सरकार भी प्रयास कर रही है। उन्हें लगातार नवीनतम जानकारी के साथ-साथ नवीनतम उपकरण भी प्रदान किया जा रहे हैं। इससे वह खेती में उन्नत किस्म के बीजों का प्रयोग कर जैविक खाद का प्रयोग कर कम लागत में ज्यादा मुनाफा प्राप्त कर सकें। कहा कि ड्रोन सखी भी खेतों में किसानों की मदद करने के लिए तैयार हैं और कई स्थानों पर इसका प्रयोग शुरू हो गया है।
कार्यक्रम में उपस्थित ड्रोन सखियों का कहना था कि सरकार ने महिलाओं के ऊपर भी भरोसा किया है। कृषि में महिलाओं की बहुत बड़ी भूमिका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से उनको उन्नत किस्म के ड्रोन चलाने की भी ट्रेनिंग दी गई है। वे किसान के खेत में पैदावार बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। इस अवसर पर कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। कृषि मंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान तीनों मंडलों के मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।