वाराणसी: अब राम भक्त भी लेंगे बनारसी कचौड़ी और जलेबी का स्वाद, काशी से अयोध्या पहुंची 40 सदस्यीय भंडारा समिति, 15 दिनों तक चलेगा भव्य अनुष्ठान  

ayodhya ram mandir
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भव्य राम मंदिर में रामलला को विराजे एक माह पूरे हो चुके हैं। इस बीच अब तक 65 लाख से अधिक रामभक्तों ने अपनी हाजिरी रामलला के दरबार में लगाई है। श्रद्धालुओं के सुख सुविधा के लिए अयोध्या में कई भंडारे संचालित हो रहे हैं, जिसमें अब काशी का प्रसिद्ध भंडारा समिति भी शामिल हो गया है। जो कि रामलला के आंगन में पहुंचे भक्तों का बनारसी व्यंजनों से स्वागत करेगा। इसके लिए काशी से भक्त अयोध्या के लिए निकल चुके हैं। 

ayodhya ram mandir

काशी से अयोध्या के लिए निकल रहे ये राम भक्त सिर्फ रामलला के दर्शन के लिए नहीं, बल्कि रामभक्तों की सेवा करने जा रहे हैं। जय श्री राम के जयकारे के साथ यह शिव भक्त राम भक्तों को पेट भर के भोजन की व्यवस्था लेकर निकल रहे हैं। बनारसी पूरी, जलेबी, कचौड़ी, दाल चावल, इटली डोसा जैसे तमाम व्यंजन के रूप में यह समिति राम भक्तों को नि:शुल्क भोजन कराएगी। 

ayodhya ram mandir

दरअसल राम मंदिर ट्रस्ट के तरफ से काशी में विशाल भंडारा के आयोजक श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति को आमंत्रित किया गया है। जो हर वर्ष अमरनाथ में अपनी नि:शुल्क सेवा देती है। अब यह समिति 15 दिन के लिए अयोध्या में बनारसी भोजन राम भक्तो को परोसेगी। प्रथम चरण में 40 सदस्यीय टीम अयोध्या के लिए निकल रही है, जिनके साथ भंडारे के लिए सारे अनाज, कढ़ाई, चूल्हा, और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

ayodhya ram mandir 

यह जत्था पूरे 15 दिनों तक रहकर अयोध्या के पंचवटी में प्रत्येक दिन लगभग 8 से दस हजार लोगों को भोजन कराएगा। जिसका पूरा अनाज काशी के शिव भक्त अपने तरफ से राम के चरणो में अर्पित करेंगे। इन चालीस सदस्यों के आज जाने के बाद लगातार यहां से सेवादार अयोध्या पहुचेंगे और वहां अपनी सेवा देते रहेंगे।

ayodhya ram mandir

बता दें कि यह सेवा समिति अमरनाथ यात्रा, काठमांडू त्रासदी के साथ अन्य कई आयोजनों में काशी के तरफ से भंडारे का आयोजन करती है। जिसकी पहली बार उपस्थिति अयोध्या में होने जा रहा है। जितना उत्साह इन शिव भक्तों में, उतना ही उत्साह अयोध्या में आए उन राम भक्तों को होगा, जब बनारसी पूरी, कचौड़ी और जलेबी को लुफ्त उठाएंगे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story