वाराणसी :  अब सड़क पर नहीं दिखेगा कचरा, हाईटेक मशीन से होगी सीवर सफाई, कचरे से बनेगी खाद 

nagar nigam
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर में सड़क किनारे अब सीवर का कचरा नहीं दिखेगा। हाईटेक मशीन से सीवर की सफाई होगी। नगर निगम प्रशासन कचरे से खाद बनाकर खेतों में इसकी सप्लाई करेगा। 

नगर निगम प्रशासन ने दो करोड़ रुपये ऑनसाइट फ्लड डिवॉटरिंग ह्वीकल खरीदा है। नगर निगम के अफसरों ने बताया कि यह मशीन सीवर सफाई के दौरान पानी को रिसाइकल कर वेस्ट को उससे अलग कर स्टोर कर लेगी। इसी वेस्ट का नगर निगम खाद बनाकर खेतों में सप्लाई करेगा। 

नगर निगम की पहल से किसानों को काफी लाभ होगा। नगर निगम प्रशासन का दावा है कि इस मशीन से सफाई से सीवर ओवरफ्लो की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी। मशीन को मंगाकर सामनेघाट खड़ा कराया गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story