वाराणसी :  धांधली पर रिटायर्ड सचिव को नोटिस, जवाब न दिया तो मानी जाएगी अनियमितता, धनराशि की होगी वसूली 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चिरईगांव ब्लाक के ग्राम पंचायत सीवों में विकास कार्यों में धांधली की शिकायत की जांच आख्या के बाद डीपीआरओ ने तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव सेवानिवृत्त हेमंत श्रीवास्तव को नोटिस जारी की है। स्पष्टीकरण न देने पर वित्तीय अनियमितता मानते हुए सचिव से धनराशि की वसूली की जाएगी। 

सीवों में अगस्त 2018 में स्ट्रीट लाइट मद में 197392 रुपये आहरित किए गए थे। इसकी जांच शिकायत पर जांच अधिकारी द्वारा की गई। वहीं 16 मई 2024 को जांच आख्या प्रस्तुत की गयी।  जांच आख्या में 64 स्ट्रीट लाइट मद में आहरित धनराशि तत्कालीन ग्रामप्रधान गायत्री देवी, सचिव हेमंत श्रीवास्तव ने अपने कर्तव्यों का ठीक प्रकार से पालन न  किया जाना पाया गया। 

इससे स्ट्रीट लाइट में आहरित 197392 रुपये गबन/वित्तीय अनियमितता प्रतीत हो रहा है। इस प्रकार उक्त धनराशि का आधा 98696 रुपये वसूली योग्य है। इस आशय का पत्र शिकायतकर्ता नेमचन्द मौर्य, एडीओ पंचायत चिरईगांव को भी भेजा गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story