वाराणसी : कोच व उप क्रीड़ा अधिकारी को नोटिस, स्टेडियम में प्रतिबंधित दवाइयों की बरामदगी का मामला 

notice
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लालपुर के डा. अंबेडकर के बाथरूम में प्रतिबंधित दवाइयों की बरामदगी का मामला तूल पकड़ने लगा है। इसको लेकर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आरपी सिंह ने कोच व उप क्रीड़ा अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। 

क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है। क्षेत्रीय उप क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि चार दिन बाद डीएम को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। लापरवाही पर कार्रवाई होगी। 

पिछले दिनों स्टेडियम के बाथरूम के फर्श और रोशनदान पर प्रयोग की गईं प्रतिबंधित व शक्तिवर्धक दवाइयां व इंजेक्शन मिले थे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story