वाराणसी :  घाटों पर जर्जर नाव खड़ा करने वाले नाविकों को नोटिस, पीएम के आमगन के मद्देनजर अफसरों ने लिया जायजा 

 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी आगमन के मद्देनजर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने शनिवार को गंगा घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान घाटों पर सफाई व्यवस्था देखी। घाटों पर जर्जर नाव खड़ी मिली। इस पर अपर नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जर्जर नावों को खड़ा करने वाले नाविकों को नोटिस जारी करें। वहीं घाटों पर सफाई व्यवस्था मुकम्मल रखी जाए। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

नले

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई घाटों पर प्राकृतिक पानी का बहाव हो रहा है। अपर नगर आयुक्त ने मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया कि निरीक्षण कर पानी के समुचित प्रवाह हेतु नाली निर्माण कराया जाए। भैसासुर घाट पर अवैध रूप से लकड़ी का टाल रखा गया था तथा गुलेरिया घाट पर संचालित होटल के संचालक ने अतिक्रमण किया ता। इस पर अतिक्रमण प्रभारी को निर्देशित किया कि जुर्माना वसूलते हुये अतिक्रमण हटाया जाए। सभी घाटों पर बेहतर सफाई व्यवस्था हेतु नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रदीप कुमार को निर्देशित किया। घाटों पर सफाई एवं कूड़े का उठान किया जाए। यदि सफाई कर्मी की कमी हो तो प्रस्ताव तैयार कर सफाई कर्मी की आपूर्ति हेतु निविदा आदि की कार्रवाई की जाए। नावों के जरिये नदी से कूड़ा उठाने वाले नाविकों का भुगतान न होने के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है। नगर आयुक्त ने वित्त व लेखाधिकारी भुगतान के लिए निर्देशित किया। 

अपर नगर आयुक्त ने महाप्रबन्धक जलकल को निर्देशित किया कि गंगा से सटे घाटों वाले मुहल्लों में सीवर सफाई अभियान चलाया जाए। इससे सीवर का पानी घाटों से होकर न गिरे। सृजन संस्था की ओर से सीआरपीएफ जवानों के साथ रविदास घाट पर सफाई की जा रही थी। नमो घाट पर उगी झाड़ियों की कटाई एवं सफाई हेतु निर्देशित किया गया। जगह-जगह घाटों पर मलबा, गन्दगी पायी गयी। इसे तत्काल साफ कराने हेतु मुख्य अभियन्ता एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया। इस दौरान अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय, सहायक नगर आयुक्त अमित शुक्ला, मुख्य अभियन्ता मोइनुद्दीन, महाप्रबन्धक जलकल विजय नारायण मौर्य, सचिव जलकल ओपी सिंह, अधिशासी अभियन्ता एसके सक्सेना, अवर अभियन्ता आलोक केके गुप्ता तथा अतिक्रमण विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story