वाराणसी: बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी महानगर समिति का मनोनीत पत्र वितरण समारोह संपन्न

varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। संकट मोचन स्थित महामना मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज में बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी महानगर समिति के ओर से शनिवार को मनोनीत पत्र वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव प्रकाश राय (लल्लन राय) ने शिरकत की।  

समारोह के दौरान महानगर समिति के नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनके मनोनीत पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर प्रकाश राय ने सभी पदाधिकारियों को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के आदर्शों पर चलने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के संघर्ष और विचारधारा के मार्ग पर चलते हुए समाज के वंचित और शोषित वर्गों के अधिकारों की सुरक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है।

varanasi

प्रकाश राय ने पदाधिकारियों को अपने कार्यों को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाने का आह्वान किया और संगठन को और अधिक सशक्त बनाने की अपील की। 

varanasi

महानगर समिति के अध्यक्ष अमन यादव ने भी इस मौके पर अपने विचार साझा किए और पदाधिकारियों को संगठन की मजबूती और सामाजिक न्याय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और प्रगाढ़ करने के लिए प्रेरित किया। समारोह के दौरान सतीश कुमार बाबू को महानगर महासचिव नियुक्त किया गया, कोषाध्यक्ष की भूमिका रविदास ने निभाई, जबकि राकेश कनौजिया को उपाध्यक्ष चुना गया। पूर्व पार्षद धर्मेंद्र पटेल, अयूब अंसारी, रवि यादव, राजेश सोनकर, और सीर गोवर्धनपुर के गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

varanasi

समारोह को सफल बनाने में पप्पू यादव, संजय राय, प्रियदर्शी डब्लू मौर्य, किशन दीक्षित, पूजा यादव, नवीन सिंह, अमित राय, शशांक राय, और डिंपल सिंह सहित कई कार्यकर्ताओं का योगदान रहा। बड़ी संख्या में उपस्थित गणमान्य नागरिकों और कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

varanasi
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story