वाराणसी :  चुनाव बाद नहीं मिली स्टैंड, पार्किंग व चार्जिंग की सुविधा, ई-रिक्शा चालकों में आक्रोश, नगर निगम पर कराएंगे एफआईआर 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर में ई-रिक्शा चालकों को स्टैंड, पार्किंग और चार्जिंग की सुविधा चुनाव बाद नहीं मिली। इससे चालकों में खासा आक्रोश है। ई-रिक्शा चालक मंगलवार को नगर निगम दफ्तर का घेराव करेंगे। बिना स्टैंड पार्किंग शुल्क लेने पर नगर निगम प्रशासन पर एफआईआर दर्ज कराएंगे। इसको लेकर रविवार को कोनिया पर ई-रिक्शा चालकों की मीटिंग हुई। इसमें एकजुट होकर हक के लिए संघर्ष करने की रणनीति बनी। 

 f

ई-रिक्शा चालक यूनियन के पदाधिकारियों का कहना रहा कि चुनाव से पहले अपर पुलिस आयुक्त एस चन्नप्पा और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के साथ मीटिंग हुई। इसमें उन्हें आश्वासन दिया गया था कि लोकसभा चुनाव के बाद ई-रिक्शा चालकों के लिए स्टैंड, पार्किंग व चार्जिंग की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। हालांकि चुनाव बीतने के बाद नगर निगम प्रशासन अपने पुराने ढर्रे पर आ गया। नगर निगम प्रशासन की ओर से अभी तक न तो स्टैंड की व्यवस्था की गई और न ही पार्किंग और चार्जिंग की कोई व्यवस्था हुई। 

vns

पुलिसवाले ई-रिक्शा चालकों का उत्पीड़न कर रहे हैं। मैदागिन, गोदौलिया व शहर के अन्य इलाकों में कभी कोई पुलिसवाला ई-रिक्शा का तार नोच देता है तो कभी पहिये की हवा निकाल देता है। चालकों पर लाठियां बरसाई जाती हैं। ऐसे में नगर निगम का घेराव कर नगर आयुक्त से पूछेंगे कि आखिर उनका स्टैंड और पार्किंग कहां गई। पदाधिकारियों ने ई-रिक्शा चालकों से आह्वान किया कि अपने ड्राइविंग लाइसेंस, कागजात आदि दुरूस्त रखें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story