वाराणसी में खुले आसमान के नीचे नहीं कटेगी श्रद्धालुओं की रात, रैन बसेरों में मुकम्मल इंतजाम
वाराणसी। शहर कड़ाके की ठंड की चपेट में है। मकर संक्रांति के अवसर पर काशी में स्नानार्थियों की भीड़ उमड़ेगी। श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य के भागी बनेंगे। ऐसे में नगर निगम प्रशासन तैयारी में रैन बसेरों में जुट गया है। रैन बसेरों में विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। ताकि रात्रि विश्राम के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
सर्दी को देखते हुए नगर निगम की ओर से जगह-जगह रैन बसेरे बनाए गए हैं। यहां रोजाना सैकड़ों लोगों को रात्रि विश्राम के लिए आसरा मिल रहा है। मकर संक्रांति पर गंगा स्नान के लिए आसपास के जिलों व बाहर से काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ बनारस आएगी। लोग भोर में ही गंगा स्नान करने के उद्देश्य से एक दिन पूर्व रात्रि में ही काशी पहुंच जाते हैं। ऐसे में लोगों के रात्रि विश्राम के इंतजाम में प्रशासन जुटा है।
रैनबसेरों में लोगों के सोने के लिए गद्दा, तकिया, चारपाई, रजाई, कंबल आदि की व्यवस्था की जा रही है। रैन बसेरे में रुकने वालों का नाम, पता आदि रजिस्टर पर नोट किया जाएगा। ताकि श्रद्धालुओं के बारे में जानकारी मिल सके। नगर निगम कर्मचारी शिवशंकर विश्वकर्मा ने बताया कि रैन बसेरों में रजाई, तकिया, कंबल, बिस्तर, अलाव व पेयजल की व्यवस्था है। बीमारियों से बचाव के लिए सैनेटाइजर भी रखा गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।