वाराणसी :  बजड़ा और क्रूज पर नहीं होगा नए साल का जश्न, शाम पांच बजे के बाद गंगा पार नहीं जाएंगी नौका 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। इस बार लोग बजड़े, क्रूज अथवा बड़ी नाव पर नए साल का जश्न नहीं मना सकेंगे। जल पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर इस पर रोक लगा दी है। छोटी नौकाएं चलेंगी, लेकिन उन्हें भी पूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वाले नाविकों की नौका जब्त करने के साथ ही उनका लाइसेंस भी निरस्त कर दिया जाएगा। 

जल पुलिस प्रभारी मिथिलेश यादव के अनुसार नाविकों को सुरक्षा उपायों के साथ नौका संचालन करने को कहा गया है। पर्यटकों की भीड़ व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जल पुलिस के साथ एनडीआरएफ और पीएसी की ओर से गंगा में गश्त करने की व्यवस्था की गई है। 

उन्होंने कहा कि मानक के विपरीत नौका संचालन करने वाले नाविकों का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति नगर निगम से की जाएगी। वहीं उनकी नौका भी जब्त कर ली जाएगी। नाविकों ने दशाश्वमेध घाट पर भीड़ को देखते हुए काशी विश्वनाथ कारिडोर में भी गंगा आरती कराने का सुझाव दिया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story