वाराणसी : बिना टिकट प्लेटफॉर्म पर नहीं मिलेगी एंट्री, गेट पर ही होगी जांच

वाराणसी। महाशिवरात्रि व महाकुंभ के दौरान यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे प्रशासन की ओर से नियमों का सख्ती से पालन कराने की योजना बनाई गई है। केंट रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर एंट्री नहीं मिलेगी। गेट पर ही यात्रियों की जांच की जाएगी। जिनके पास टिकट नहीं होंगे, उन्हें वहीं से वापस किया जाएगा।
दरअसल, महाकुंभ के चलते कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसमें काफी संख्या में ऐसे यात्री भी पहुंच जा रहे हैं। इसके चलते स्थिति नियंत्रण के बाहर हो जा रही है। प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ के चलते सुरक्षाबलों को भी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।
भीड़ को देखते हुए रेलवे व प्रशासन ने यह योजना बनाई है कि प्लेटफॉर्मों तक उन्हीं यात्रियों को एंट्री दी जाए, जिनके पास टिकट हों। इससे भीड़ नियंत्रण में मदद मिलेगी। वहीं टिकट वाले यात्रियों का सफर भी सुविधाजनक होगा।