वाराणसी : पैसे जमा कराने के बाद भी नहीं दी जमीन, नीलगिरी इंफ्रासिटी के सीएमडी और मैनेजर पर धोखाधड़ी का केस
वाराणसी। नीलगिरी इंफ्रासिटी के सीएमडी और मैनेजर पर एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। कंपनी के प्रतिनिधियों ने निवेशकों से पैसे ले लिए, लेकिन उन्हें जमीन नहीं दी। इस पर पीड़ितों ने चेतगंज थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
सारनाथ के पहड़िया गनपत नगर निवासी संजय सेठ और लंका थाना के नगवां गंगोत्री नगर निवासी डा. गुलाबचंद राय ने शिकायत की थी। गुलाबचंद ने पुलिस को बताया कि नीलगिरी इंफ्रासिटी के सीएमडी विकास सिंह, एमडी रितू सिंह और मैनेजर प्रदीप यादव को उनके बेटे अभिषेक राय, बहू आशा राय के नाम पर जमीन देने के लिए 7 लाख 79 हजार 620 रुपये दिए।
संजय सेठ ने भी जमीन के लिए नीलगिरी इंफ्रासिटी के सीएमडी, एमडी और मैनेजर को 770314 रुपये देने के आरोप लगाए। इस पर चेतगंज थाने में कंपनी के सीएमडी, एमडी और मेनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कंपनी के प्रतिनिधियों के खिलाफ पहले से ही 80 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

