वाराणसी :  स्वयंसेवी संस्था ने महिलाओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए किया प्रेरित, मताधिकार का महत्व बताया 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नई सुबह एक उम्मीद समाजिक संस्था की ओर से करौदी वार्ड के नसीरपुर में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया। उन्हें मताधिकार का महत्व बताया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्षद श्याम भूषण शर्मा ने कहा कि हम सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है कि लोकतंत्र के महापर्व "मतदान दिवस" के दिन 18 वर्ष के ऊपर आयु वाले अपना मतदान जरुर करने जाएं, क्योंकि इसके माध्यम से ही हम समाज में एक सही सरकार को चुन सकते हैं, जो हमारे देश के विकास के साथ ही युवाओं के भविष्य को संवार सकती है। संस्था अध्यक्ष ममता ने बताया कि अपने मताधिकार का प्रयोग जरुर करना चाहिए, क्योंकि इसके माध्यम से ही हम अपने देश के विकास की बागडोर ऐसे सरकार के  हाथों में सौंपते हैं, जो हमारे देश को विकास की ओर तथा हमारे उज्जवल भविष्य को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। कहा कि हम सभी को बहुत सोच - समझकर , बिना दबाव के  अपना मतदान करना चाहिए। इसके प्रति सभी को जागरुक भी करना चाहिए। संस्था के विजय कुमार ने उपस्थित सभी लोगों को सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी। 

नले

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं ने हैंडस्टिक स्लोगन के माध्यम से " जन - जन को जगाना है , हर घर में मतदान कराना है l"  "चाहे नर हो या  नारी , मतदान हैं सबकी जिम्मेदारी।" लोकतंत्र की सुनो पुकार , मत खोना अपना मत अधिकार " आदि नारे भी लगाएंl  समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार ने उपस्थित सभी लोगों को शत -प्रतिशत मतदान करने के लिए संकल्प भी दिलवाया। कार्यक्रम के दौरान आशा देवी, कुसुम, मिंता भारती, सरस्वती, नीलम, पार्वती, सरोज, प्रभावती, सीमा, सुशीला, नीलम आदि उपस्थित रहीं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story