वाराणसी : नवागत वीडीए उपाध्यक्ष ने परियोजनाओं का लिया जायजा, दशाश्वमेध प्लाजा की दुकानों के जल्द आवंटन के दिए निर्देश
वाराणसी। नवागत वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने विकास प्राधिकरण की परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान परियोजनाओं की प्रगति देखी। उन्होंने दशाश्वमेध प्लाजा की दुकानों के शीघ्र आवंटन के निर्देश दिए।
वीडीए उपाध्यक्ष दशाश्वमेध प्लाजा पहुंचे। उन्होंने सचिव डा. सुनील वर्मा से जानकारी ली। उन्होंने परिसर की बेहतर साफ-सफाई कराने की हिदायत दी। साथ ही दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया जल्द पूरा कराने की जिम्मेदारी दी।
इसके बाद वीडीए उपाध्यक्ष संत गुरु रविदास पार्क पहुंचे। उन्होंने मातहतों से सुविधाओं की जानकारी ली। वीडीए उपाध्यक्ष ने फुलवरिया फोरलेन से वापसी के दौरान सड़क किनारे दीवारों पर फसाड पेंटिंग कराने का निर्देश दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।