वाराणसी : नवागत नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने काशी विश्वनाथ का लिया आशीर्वाद, बोले, बाबा की नगरी में अच्छे से करूंगा काम
वाराणसी। नवागत नगर आयुक्त अक्षत वर्मा सोमवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बाबा की नगरी में अच्छे से कार्य किया जाएगा। शासन के निर्देशों के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाएगा।
शासन स्तर से अक्षत वर्मा को वाराणसी का नया नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है। अक्षत वर्मा सोमवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने से बाबा के दरबार में शीश नवाकर आशीर्वाद लिया। विधिविधान से श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन और जलाभिषेक किया।
उन्होंने कहा कि बाबा का दर्शन कर सुखद अनुभूति हो रही है बहुत अच्छा लग रहा है। यही उम्मीद है कि बाबा की नगरी में अच्छे से काम करूंगा। कोशिश की जाएगी कि काशीवासियों को किसी तरह की परेशानी न होने पाए। जो भी अपनी समस्या लेकर आएगा, उसका त्वरित निस्तारण किया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।