वाराणसी :  कैंट के प्लेटफार्म नंबर चार पर बिछी नई रेल लाइन, गुजरेंगी ट्रेनें 

varanasi cant

वाराणसी। कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 पर 50 मीटर नई रेल लाइन बिछा दी गई है। ऐसे में अब यहां से ट्रेनें गुजरेंगी। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी। 

दरअसल, प्लेटफार्म नंबर 4 के समीप पिलर था, उसे हटा दिया गया। इसके बाद नई रेलवे लाइन बिछा दी गई है। लखनऊ मंडल ने कैंट स्टेशन पर ट्रेनों के आउटर पर खड़े होने की समस्या को देखते हुए 45 दिनों में यार्ड रिमाडलिंग का काम पूरा किया था। इस दौरान प्लेटफार्मों को 24 कोच वाली ट्रेनों के उपयुक्त बनाने के साथ ही अन्य सुविधाएं विकसित की गईं। 

प्लेटफार्म संख्या 4 पर पिलर मुश्किल खड़ी कर रहा था। रेलवे प्रशासन ने तीन दिन का मेगा ब्लाक लेकर पिलर को वहां से हटवा दिया। वहीं 50 मीटर तक नई रेल लाइन बिछा दी। स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित के अनुसार कैंट पर प्लेटफार्म नंबर एक से लेकर 9 नंबर तक ट्रेनों के परिचालन के लिए तैयार हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story