वाराणसी :  नई पाइपलाइन बिछा दी, नहीं शिफ्ट किया कनेक्शन, एक माह से पेयजल संकट से जूझ रहे लोग 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। राजातालाब क्षेत्र में पेयजल पाइपलाइन बिछाने का काम अधर में लटका हुआ है। जिन इलाकों में पाइपलाइन बिछा दी गई, वहां कनेक्शन शिफ्ट नहीं किया गया। इसकी वजह से लोग पेयजल के संकट से जूझने को विवश हैं। लोगों ने शीघ्र समस्या का समाधान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। 

राजातालाब चौराहा सहित कचनार, रानी बाज़ार गाँव की आबादी लगभग 12 हजार से अधिक है। यहां इतनी बड़ी आबादी की जरूरतों को पूरा करने के लिए सैकड़ों सरकारी हैण्डपम्प लगे हुए हैं। इसमें कुछ एक को छोड़कर सभी खराब हैं। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार गुप्ता का कहना है कि जलसंकट की मुख्य वजह जल संस्थान एवं कार्यदाई संस्था की लापरवाही है। नई पाइप लगाने का लगभग 60 फीसद कार्य पूरा नहीं किया गया। कई मोहल्ले में तो पाइप लाइन की शुरुआत भी नहीं की गई है। जहां पाइप लाइन का काम हुआ भी है वहां भी कनेक्शन शिफ्ट नहीं किया गया है। यह काम हो गया होता तो एक माह से लोगों को जलसंकट का सामना नहीं करना पड़ता। 


स्थिति यह है कि क्षेत्र के लगभग 60 फीसद लोग निजी पंप के पानी पर निर्भर है। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों की दिनचर्या ही बदल गई है। दिनभर पानी के लिए भटकना पड़ता है। पंप के पानी से किसी तरह प्यास बुझती है। उधर जेई दीपक पाण्डेय का कहना है कि क्षेत्र में 30 साल पुरानी की जगह नई पाइप लाइन डाला जा रहा है। जल्द ही कार्य पूरा होने पर कनेक्शन शिफ्टिंग एक दो दिन में कर दिए जाएंगे। नियमिति जलापूर्ति का प्रयास किया जा रहा है। पेयजल संकट से जूझ रहे क्षेत्रीय नागरिकों ने चेताया कि यदि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जल संस्थान प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को बाध्य होंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story