वाराणसी : दबंगों की गिरफ्तारी की मांग,  न्यू जन कल्याण सेवा समिति ने सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। राजातालाब थाने में डेढ़ महीने पहले हुई घटना में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर न्यू जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष चांदनी श्रीवास्तव और अन्य समाजसेवियों ने पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। घटना के संबंध में पीड़ित परिवार ने 16 जनवरी को एफआईआर दर्ज कराई थी।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि विवेचना के दौरान, जब हेड कांस्टेबल उनके घर जांच के लिए गए, उसी रात 8 दबंगों ने घर पर तोड़फोड़ की और फोन पर गाली-गलौज की। पीड़ित पक्ष के पास घटना की ऑडियो रिकॉर्डिंग और फोटो-वीडियो जैसे सबूत भी मौजूद हैं। परिवार ने बताया कि दबंगों के डर से वे न तो बाहर निकल पा रहे हैं और न ही अपनी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी कर पा रहे हैं।

न्यू जन कल्याण सेवा समिति के नेतृत्व में समाजसेवियों ने अधिकारियों से मामले की गंभीरता से जांच कराने और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। उनका कहना है कि पीड़ित परिवार को न्याय और सुरक्षा प्रदान करना प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए।

ज्ञापन सौंपने के दौरान चांदनी श्रीवास्तव के साथ जितेंद्र निषाद, डॉली चक्रवर्ती, निर्मला देवी, गुड़िया यादव, नंदिनी त्रिपाठी, शकुंतला प्रजापति, ईशा, राजकुमारी देवी, कुलदीप कनौजिया, अमृत और विशाल समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share this story