वाराणसी : यूपी कालेज के प्रसिद्ध लाल पेड़ा वाले महादेव लाल पेड़ा की नई शाखा खुली  

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। यूपी कालेज के प्रसिद्ध लाल पेड़ा वाले महादेव लाल पेड़ा भंडार की नई शाखा का शुभारंभ सोमवार को किया गया। वरूणा पुल तिराहे के समीप नई शाखा खुली है, जिसका उद्घाटन प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल ने रिबन काटकर किया। यह भोजूवीर की विश्व प्रसिद्ध लाल पेड़े की तीसरी शाखा है।

 x

दुकान के मालिक अंकित सिंह ने बताया कि बाबा विश्वनाथ की कृपा और बड़ों के आशीर्वाद से उनके दुकान की तीसरी शाखा का शुभारंभ किया गया है। सावन में सोमवार व नामपंचमी के अवसर पर इस तीसरी शाखा का शुभारंभ किया गया है। 

 x

महादेव लाल पेड़ा बनारस में अपने स्वाद के लिए मशहूर है। ऐसे में दुकान की तीसरी शाखा खुलने से लोगों को सहूलियत होगी। उन्हें लाल पेड़ा खरीदने के लिए भोजूवीर नहीं जाना होगा। राज्यमंत्री और शहर उत्तरी के विधायक रविन्द्र जायसवाल ने दुकान की तीसरी शाखा खुलने को लेकर अपनी शुभकामनाएं दी हैं। 


देखें तस्वीरें

a

a

a

a

a

a

a

s

s

Share this story