वाराणसी :  एनडीआरएफ जवानों ने छात्राओं से बंधवाई राखी, सुरक्षा और समर्पण का दिलाया भरोसा 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। वाराणसी स्थित 11 एनडीआरएफ मुख्यालय में शुक्रवार को रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रेजिडेंस इंग्लिश स्कूल, केवी पब्लिक स्कूल, एम्बीशन अकादमी और लीला फाउंडेशन की छात्राओं ने एनडीआरएफ कर्मियों की कलाइयों पर राखी बांधकर उनकी सलामती के लिए प्रार्थना की।

vns

एनडीआरएफ के उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व सिर्फ रक्षा का वचन नहीं, बल्कि सुरक्षा, प्रेम और एकता का प्रतीक है। एनडीआरएफ न केवल आपदा प्रबंधन में अग्रणी भूमिका निभाती है, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अपनी उल्लेखनीय भागीदारी से समाज को एकसूत्र में पिरोती है।

vns

एनडीआरएफ जवानों ने इस अवसर पर समाज की सुरक्षा और सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। यह वचन दिया कि वे आपदाओं के समय निःस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं देते रहेंगे।

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story