वाराणसी : नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल में बंटा पुरस्कार, छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे मोहा मन
वाराणसी। नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल सुसुवाही में दो दिवसीय वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम रेवरेंस 2023-24 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य राजेश कुमार राय, उपप्रबंधक प्रवीण कुमार राय, प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय एवं समन्वयक अजीत कुमार वर्मा ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीपप्रज्ज्वलन और पुष्प अर्पण कर किया। कार्यक्रम में कक्षा 1 से 5 तक के छात्र-छात्राओं में पुरस्कार वितरण किया गया। बेस्ट स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों का मन मोह लिया।
प्रधानाचार्य ने अतिथियों व अभिभावकों का अभिनंदन किया। मां सरस्वती वंदना और विद्यालय कैलेंडर का अनावरण किया गया। विद्यालय प्रबंधक ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न पुरस्कार प्रदान किए गए। बेस्ट बाय एवं गर्ल, न्यू इनट्रेंट, बेस्ट कैलीग्राफर, वॉइस ऑफ़ द ईयर, बेस्ट आर्ट एंड क्राफ्टस, बेस्ट इन म्यूजिक, बेस्ट स्केटर, बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन, तथा बेस्ट पेरेंट्स, बेस्ट डेवोटेड स्टूडेंट के पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर उपस्थित लोगों का मनोरंजन करने हेतु विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। शिक्षिका रूपम पांडे तथा दीक्षा सिंह के निर्देशन में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। बच्चों ने सरस्वती वंदना, कविता पाठ, राजस्थानी नृत्य और नाटक प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।
कक्षा 1 से 5 तक के वार्षिक परिणाम की श्रेणी में प्रथम श्रेणी पुरस्कार स्वस्तिक, शिवेश, अनुष्का, कृष्णप्रिया तथा अक्षय मौर्य, द्वितीय श्रेणी पुरस्कार साथ स्वास्तिक राय, प्रांजय यादव, आशी रस्तोगी, एंजेल सिंह, पीहू, गर्विता भृगुवंशी, तृतीय पुरस्कार अर्पिता राय, आदर्श कुमार, अयान शर्मा, रुद्र प्रताप राय, देवांशी द्विवेदी को दिया गया। विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक के सभी बच्चों में सबसे अधिक अंक लाकर कक्षा 5-अ छात्र अक्षज मौर्य ने स्कूल टॉपर का पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय समन्वयक अजीत कुमार वर्मा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। मंच संचालन वीणा सिंह तथा अंजली सिंह ने किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।