वाराणसी : नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस का आयोजन, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल, सुसुवाही परिसर स्थित केशव हाल सभागार में पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण के साथ हुई। शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विद्यालय प्रबंधक राजेश कुमार राय, उपाध्यक्ष प्रवीण राय, प्रधानाचार्य डॉ. दिवाकर राय और समन्वयक असीम कुमार घोषाल के कर कमलों द्वारा हुआ।

vns

इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान केशव हॉल में विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई चित्रकला प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें उन्होंने पर्यावरण सुरक्षा और धरती को हरा-भरा बनाए रखने की अपील की। बच्चों ने चित्रों, भाषणों और कविताओं के माध्यम से यह संकल्प लिया कि वे पृथ्वी के हित में कार्य करेंगे और उसका दोहन नहीं होने देंगे।

vns

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने गीत, संगीत और नृत्य के माध्यम से प्रदूषण से मुक्त धरती का संदेश दिया। हर्षित, श्रीतिक, पार्थ, शान्वी, सार्थक, कृष्ण, आराध्या, प्रत्युष कुमार नंदन, यथार्थ, आर्यन, जीविका, अंशिका, मानवी और अद्विक ने मंच पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें पर्यावरण संरक्षण की भावना स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई।

vns

मुख्य अतिथि राजेश कुमार राय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि “पर्यावरण है तो जीवन है।” उन्होंने बताया कि यदि हम प्रकृति के साथ संतुलन बनाए रखेंगे तो ही सतत विकास संभव है। प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण ही हमारी जिम्मेदारी होनी चाहिए। कार्यक्रम का समापन शिक्षिका सुरेखा बिश्नोई द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Share this story