वाराणसी : राजेंद्र प्रसाद घाट पर नाविक समाज की बैठक, देव दीपावली व डाला छठ पर पर्यटकों की सुरक्षा की बनी रणनीति
वाराणसी। मां गंगा निषाद राज सेवा समिति के तत्वावधान में काशी के डॉ. राजेंद्र प्रसाद घाट पर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार निषाद गुरु ने की। उन्होंने काशी के 84 घाटों पर देव दीपावली, एकादशी और डाला छठ के महापर्व पर उमड़ने वाली लाखों की भीड़ के सुरक्षा इंतजामों पर चर्चा की।
विनोद कुमार निषाद ने बताया कि काशी के घाटों पर मां गंगा में स्नान करने और बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु आते हैं। काशी के नाविक समाज ने यह शपथ ली है कि अगर कोई यात्री गंगा में डूबने लगेगा, तो वे अपनी जान की परवाह किए बिना उसे बचाएंगे। यह परंपरा अनादि काल से चली आ रही है और हमारे पूर्वज भी यात्रियों की सुरक्षा के लिए ऐसे कार्य करते आए हैं।
महानगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार साहनी ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लाखों लोग शाही स्नान के लिए काशी आते हैं। इसी दिन शाम को देव दीपावली भी मनाई जाती है, जब 84 घाटों पर लाखों दीप जलाकर काशी का दृश्य स्वर्ग से भी सुंदर हो जाता है। महानगर सचिव प्रकाश साहनी और अस्सी घाट के अध्यक्ष मोनू साहनी ने बताया कि देव दीपावली के महापर्व को ध्यान में रखते हुए नाविक समाज ने अपनी नावों की मरम्मत कर ली है। नावों को रंग रोगन के साथ लाइव जैकेट से सुरक्षित बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नाविकों के लिए देव दीपावली का पर्व बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी समय नावों की मरम्मत का खर्चा निकलता है।
समिति के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण माझी ने नाविकों को चेतावनी दी कि घाटों पर बाढ़ का पानी कम हो गया है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से सभी को सावधानी बरतनी होगी। यदि कोई नाविक जल्दबाजी में नाव चलाते हुए दिखेगा या अन्य नावों से टकराएगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक के अंत में विनोद कुमार निषाद गुरु और अन्य नाविकों ने काशी के सांसद और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से काशी के नाविक समाज और बनारस के हर तबके का जीवन-यापन बहुत अच्छे से चल रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।