वाराणसी : अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा नटवर गोयल का अभिनंदन

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से रामकटोरा स्थित होटल एस वी ग्रैंड में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर वैश्य समाज ने उत्तर प्रदेश सरकार के लघु उद्योग निगम के नवनियुक्त उपाध्यक्ष, श्री नटवर गोयल का अभिनंदन किया। काशी में उनके प्रथम आगमन पर वैश्य समाज द्वारा उन्हें अंगवस्त्रम और काशी विश्वनाथ मंदिर का मॉडल भेंट कर सम्मानित किया गया।

vns

कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने की। इस मौके पर संस्था के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे, जिनमें श्याम जी सेठ, चंद्रशेखर जायसवाल, अनूप एडवोकेट, मंगलेश जायसवाल, मनीष चौरसिया, जयकिशन गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, ममजी विशाल सेठ, रामकुमार गुप्ता, तारकेश्वर गुप्ता, वल्लभ अग्रवाल, शंभूनाथ अग्रहरि, संदीप अग्रहरि, अशोक सेठ, शिवनाथ, सुधीर गुप्ता आदि शामिल थे।

अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने अपने उद्बोधन में श्री नटवर गोयल की इस नई जिम्मेदारी को समाज के लिए गर्व का विषय बताया और कहा कि उनकी नियुक्ति से लघु उद्योग क्षेत्र को एक नई दिशा मिलेगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story