वाराणसी : प्राकृतिक खेती से समृद्ध व स्वस्थ होगा देश, कृषि वैज्ञानिकों ने अन्नदाताओं को दी सीख
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के कल्लीपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में शनिवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें किसानों को प्राकृतिक व जैविक खेती अपनाने की सलाह दी गई। विशेषज्ञों ने इसके फायदे बताए।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महानिदेशक डॉ. यूएस. गौतम ने कहा कि इस समय उपजाऊ जमीनों में रासायनिक खाद एवं कीटनाशक दवाओं के अंधाधुंध प्रयोग से खेत की उर्वरा शक्ति नष्ट हो रही है। इसके उपयोग व उपभोग से मानव जीवन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। ऐसी परिस्थिति में प्राकृतिक खेती आवश्यक हो गई है। इसके बिना देश स्वस्थ एवं समृद्ध नहीं हो सकता।
इस अवसर पर उपस्थित महिला किसानों की संख्या देखकर डॉ. गौतम ने कहा कि कृषि क्षेत्र में महिलाओं का इस तरह से रुचि रखना देश के लिए एक शुभ संकेत है। उन्होंने उपस्थित किसानों से संवाद स्थापित कर उन्नत खेती-बाड़ी पर विशेष चर्चा के साथ उनके अनुभव को भी साझा किया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ. नरेंद्र रघुवंशी, डॉ. मनीष पांडेय, प्रतीक्षा सिंह, डॉ. राहुल सिंह व डॉ अमितेश समेत अन्य वैज्ञानिक मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।