वाराणसी : दो दिन में ही बदले गए नाटी इमली चौकी प्रभारी, सुधीर त्रिपाठी को मिली जिम्मेदारी
वाराणसी। तैनाती के दो दिन बाद ही नाटी इमली के नए चौकी प्रभारी का तबादला कर दिया गया। चौकाघाट चौकी प्रभारी रहे एसआई सुधीर त्रिपाठी को नाटी इमली चौकी इंचार्ज बनाया गया है। वहीं उपनिरीक्षक अशोक सिंह के निलंबन के बाद नाटी इमली चौकी इंचार्ज बनाए गए सत्यदेव गुप्ता को चौकाघाट चौकी इंचार्ज बनाया गया है।
नाटी इमली के मैदान में भरत मिलाप के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई थी। उसके बाद पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी थी। यादव बंधुओं को रोके जाने की घटना को लेकर पुलिस की काफी किरकिरी हुई। इस पर नाटी इमली के तत्कालीन चौकी इंचार्ज अशोक सिंह को घटना के कुछ घंटे बाद ही सस्पेंड कर दिया गया था। उनके स्थान पर काशी विश्वनाथ मंदिर चौकी प्रभारी रहे सत्यदेव गुप्ता को नाटी इमली चौकी प्रभारी बनाया गया था।
हालांकि सत्यदेव गुप्ता की नियुक्ति के दो दिन बाद ही उनका तबादला कर दिया गया। उनके स्थान पर चौकाघाट चौकी इंचार्ज सुधीर त्रिपाठी को नाटी इमली का नया चौकी इंचार्ज बनाया गया है। वहीं सत्यदेव गुप्ता को चौकाघाट चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।