वाराणसी :  नरवा वीर बाबा का हुआ भव्य श्रृंगार, भक्तों में बंटा खीर का फलाहार 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शिव की नगरी काशी में कांवरिया व शिवभक्तों की सेवा के लिए सावन माह के चतुर्थ रविवार को बाबा नरवा वीर प्रबंध समिति के तत्वावधान में बुलानाला टाउनहॉल सब स्टेशन के नीचे रविवार की रात नरवा वीर बाबा, मां दुर्गा, मां शीतला और बजरंग बली का भव्य श्रृंगार किया गया। वहीं भक्तों में फलाहार खीर का वितरण किया गया। 25 कुंतल दूध से निर्मित फलाहार खीर का भक्तों के साथ ही कांवड़ियों में वितरण किया गया। 

नले

मंदिर के पुजारी द्वारा विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर खीर वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम संयोजक गणेशु यादव ने बताया कि सावन माह में काशी में एकमात्र खीर वितरण कार्यक्रम में समिति के सदस्यों व क्षेत्रीय नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और शिवभक्तों में खीर का प्रसाद बांटकर प्रफुल्लित हुए।

खीर का प्रसाद पाने के लिए शिव भक्तों में गजब की होड़ मची रही। सावन के चतुर्थ सोमवार होने के चलते समिति की सदस्यों ने व्रति श्रद्धालुओं के लिए साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखते हुए फलाहार खीर से शिव भक्तों को स्फूर्ति प्रदान की। फलाहार खीर का प्रसाद ग्रहण करने के पश्चात खुशी में शिवभक्तों ने समिति के इस कार्य के लिए आभार जताते हुए बोल बम के जयकारे के साथ भोले के दरबार में शीश नवाने को आगे बढ़ते रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story