वाराणसी :  नमामि गंगे ने चलाया स्वच्छता अभियान, दशाश्वमेध घाट पर की सफाई

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नमामि गंगे गंगा विचार मंच की ओर से रविवार को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान दशाश्वमेध घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान घाट पर साफ-सफाई की। साथ ही लोगों को भी गंगा निर्मलता के लिए प्रेरित किया। 

vns

संस्था के सदस्यों ने गंगा में उतरकर तलहटी से भारी मात्रा में साड़ियों, कपड़े, प्लास्टिक, शीशा फ्रेम लगी धार्मिक चित्र सहित अन्य निर्माल्य सामग्रियों को समेटकर बाहर निकाला। संस्था के महानगर संयोजक शिवम अग्रहरि ने कहा कि आम दिनों की अपेक्षा रविवार को विशेषकर गंगातट पर पर्यटकों की संख्या अधिक होती है। ऐसे में गंगा किनारे गंदगी भी ज्यादा दिखाई पड़ती है। आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़े, इस निमित्त छुट्टी के दिन गंदगी की छुट्टी करने का कार्य नियमित तौर पर किया जाएगा। 

vns

उन्होंने काशीवासियों व सामाजिक संस्थाओं से आह्वान किया कि छुट्टी के दिन स्वच्छता रूपी महाअभियान का हिस्सा बनकर काशी को सबसे स्वच्छ शहरों में शामिल करने का प्रण लें। कार्यक्रम में नमामि गंगे के सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, रश्मि साहू, जय विश्वकर्मा, रेनू जायसवाल, प्रीति रवि जायसवाल, उत्कर्ष कुशवाहा, सपना वर्मा, रतन साहू, तान्या जायसवाल आदि रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story