वाराणसी : नगर निगम अधिकारियों ने पार्षदों के साथ किया क्षेत्र भ्रमण, दूषित पेयजल की समस्या तत्काल ठीक कराने का दिया निर्देश 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर नगर निगम अधिकारियों ने क्षेत्रीय पार्षदों संग क्षेत्र में भ्रमण किया। इस दौरान लोगों की समस्याएं सुनी। दूषित पेयजल की शिकायत पर तत्काल दुरूस्त कराने के निर्देश दिए।


अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय जोनल अधिकारी, सारनाथ संजय तिवारी के साथ हुकुलगंज, खजुरी एवं पाण्डेयपुर पार्षदों के साथ उनके क्षेत्रों में भ्रमण किया। इस दौरान क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि क्षेत्र में पेयजल दूषित एवं गन्दा पानी आ रहा है तथा पेयजल कम मिल रहा है। उसके पश्चात सारनाथ स्थित डब्लूटीपी का निरीक्षण किया गया, ताकि पेयजल आपूर्ति की स्थिति से अवगत हो सकें। डब्लूटीपी स्रोत से पानी की आपूर्ति मानक के अनुरूप है। कही पाइपलाइन में लीकेज है। इसके चलते समस्या हो रही है। 

अपर नगर आयुक्त ने सचिव जलकल ओपी सिंह को निर्देशित किया कि तत्काल पाइप लाइनों का निरीक्षण कर लें। यदि कहीं लीकेज है तो तत्काल ठीक कराया जाय। वहीं जो भी ट्यूबवेल बंद पड़े हैं या रिबोर कराने की आवश्यकता है, उसे तत्काल रिबोर कराकर ठीक कराएं। सचिव जलकल ने बताया कि रिबोर के लिए प्रस्ताव तैयार है, शीघ्र ही रिबोर करा दिया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story