वाराणसी : घाटों पर पहुंचा नगर निगम का प्रवर्तन दल, निर्माण में बाधक बन रहा अतिक्रमण हटवाया, दी हिदायत 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम की टीम घाटों पर पहुंची। इस दौरान घाट के निर्माण में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटवाया। वहीं मार्गों के किनारे, तिरपाल, छुट्टी-झोपड़ी लगाकर किए अवैध कब्जे को भी खाली करा दिया। अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत दी गई। अभियान से खलबली मची रही। 

नले

अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार के निर्देश पर जोनल अधिकारी आदमपुर मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में नायब तहसीलदार शेषनाथ यादव एवं सर्येवर डीपी सिंह की उपस्थिति में  कर्नल राघवेन्द्रनाथ मौर्य और अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव टीम के साथ भैसासुर घाट पहुंचे। इस दौरान भैसासुर घाट से प्रहलाद घाट और सक्का घाट के बीच में हो रहे निर्माण कार्य में अवरोध बने दो अतिक्रमण को हटाया गया। वहीं शेष दो अतिक्रमण के बारे में राजस्व विभाग से पेपर की जांच कार्रवाई जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नले

आईजीआरएस से नमो घाट पर हठीले हनुमान जी मंदिर के पास टीन शेड लगाकर  अतिक्रमण के बाबत शिकायत मिली थी। उसे निस्तारित करते हुए टीन शेड से सारा सामान निकलवा कर खाली कराया गया। वहीं आदमपुर स्थित नेशनल इंटर कॉलेज, पीली कोठी के पास गली की तरफ जा रहे हैं रोड झुग्गियां बना कर और   गुमटी रख कर किए गए अतिक्रमण को भी हटवाया गया। इस दौरान गुमटी, मुर्गे की जाली और झुग्गियां, गुमटी, तिरपाल आदि खुलवा कर रोड को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। सामने घाट में सड़क किनारे अवैध रूप से झुग्गियां, झोपड़े बना कर रहने वालों को हटवा कर इलाका खाली करवाया गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story