वाराणसी :  नाला में कूड़ा फेंकने वालों की खैर नहीं, नगर निगम लगाएगा जुर्माना, नगर आयुक्त ने दिए निर्देश 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम प्रशासन मानसून सीजन की तैयारी में जुटा है। इसको लेकर नालों की सफाई कराई जा रही है। नगर आयुक्त ने सफाई कार्य का जायजा लिया। इस दौरान नाले में घरों का कचरा फेंकने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। 

vns

नगर आयुक्त ने सुंदरपुर के पुलिया के पास नाला सफाई कार्य का अवलोकन किया। पुलिया के दोनों तरफ नाले के किनारे मिट्टी और कचरे के मलबा को जेसीबी लगाकर खुदाई कर हटाए जाने के निर्देश दिए। ताकि नाला का बहाव सुचारू रूप से हो सके। उक्त कच्चा नाला को पक्का निर्माण कराए जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए। सुंदरपुर के पुलिया के पास नाला सफाई कार्य के दौरान यह पाया गया कि अगल बगल वाले घरों के लोगो द्वारा अपने घरों का कूड़ा नाले के पास में ही फेक देते हैं। इससे कूड़ा नाला में जाकर फस जाने के कारण जाम हो जाता है। ऐसे लोगों को चिह्नित कर चालान/जुर्माने की कार्रवाई अमल में लाए जाने के निर्देश दिए गए।

इसी प्रकार सुंदरपुर के पुलिया के दाएं मेन रोड ढलान से अंदर गली में जो नाला पुलिया के पास होकर मिलता है, उक्त पुलिया के लगभग दस कदम आगे दाएं गली के तिराहे के कार्नर पर जेसिका टेंट हाउस एंड कैटरर्स विश्वकर्मा बस्ती सुंदरपुर के सामने स्ट्रीट पोल जर्जर अवस्था में है। उसको हटाते हुए नए स्ट्रीट पोल लगाए जाने के निर्देश दिए गए। गोवर्धनपुर कच्चा नाला की सफाई कराई गई। इसके संदर्भ में मौके पर निरीक्षण कर उक्त नाला को पक्का बनाए जाने के संदर्भ में प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता, महाप्रबंधक जलकल, अधिशासी अभियंता जलकल, अवर अभियंता, सिविल एवं सफाई एवं खाद्य निरीक्षक उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story