वाराणसी नगर निगम लगवाएगा 10 हजार पौधे, सुरक्षा को लगाए जाएंगे ट्री-गार्ड 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम प्रशासन ने वाराणसी को हरा-भरा करने के लिए कमर कस ली है। नगर निगम की ओर से नगर क्षेत्र में एक 10 हजार पौधों को रोपण कराया जाएगा। साथ में सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड भी लगाए जाएंगे। अभियान के तहत महापौर अशोक तिवारी के नेतृत्व में शिवपुर विधानसभा के तरना वार्ड में 100 पौधे लगाए गए। पौधों की सुरक्षा हेतु ट्रीगार्ड भी साथ में स्थापित किए गए। 

प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर एक वृक्ष मां के नाम अभियान के तहत महापौर ने नगर क्षेत्र में 10 हजार पौधे ट्री-गार्ड के साथ लगाने का लक्ष्य रखा गया है। महापौर ने बताया कि अब तक 2400 से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। 

पौधों की देखभाल के लिए जहां पौधे लगाये जा रहे हैं, उसके आस-पास के रहने वाले लोगों को गोद देकर उनका नाम ट्रीगार्ड पर अंकित किया जा रहा है। तरना वार्ड में पौधारोपण के दौरान जगदीश त्रिपाठी, महानगर महामंत्री बीजेपी अरविन्द सिंह, पार्षद मदन मोहन दुबे, संदीप सिंह रघुवंशी, बलराम कन्नौजिया आदि रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story