बनारस के नालों की मशीनों से होगी सफाई, मानसून सीजन से दो माह पहले ही नगर निगम ने की तैयारी
वाराणसी। मानसून सीजन में जलजमाव की समस्या से लोगों को परेशान न होना पड़े, इसके लिए नगर निगम प्रशासन ने दो माह पहले ही तैयारी कर ली है। इस बार 25 मार्च से ही सफाई अभियान शुरू होगा। मशीनों से बनारस के नालों की सफाई कराई जाएगी। हर बार मई में नाला सफाई का काम शुरू किया जाता था।
दरअसल, मानसून सीजन में नाले-नालियां चोक होने की वजह से कई मुहल्ले और कॉलोनियों में जलजमाव की समस्या पैदा हो जाती है। ऐसे में नगर निगम प्रशासन ने इस बार पहले ही नालों की सफाई का प्लान बनाया है। इस बार फासी मशीन, नाल मैन मशीन, सुपर सकर मशीन, बकेट मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा। शहर में पहले से चिह्नित 84 जलभराव वाले इलाकों में पहले सफाई होगी। वहीं 437 छोटे नाले, नालियों और 118 किलोमीटर बड़े नालों की सफाई होगी।
जलकल विभाग की ओर से वार्डों में सीवर लाइन की सफाई कराई जाएगी। वार्ड के चैंबरों को सफाई के बाद दुरूस्त कराया जाएगा। सभी नाले-नालियों के टूटे ढक्कनों की मरम्मत कराई जाएगी। इसके लिए सामान्य विभाग, जलकल और स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

