वाराणसी : नगर निगम की टीम ने अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा, दुकानदारों को दी हिदायत
वाराणसी। नगर निगम प्रशासन का अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान जारी है। इसी क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल ने नगर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों को खदेड़ दिया। वहीं दुकानदारों को भी हिदायत दी। सड़क पर सामान रखने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
जोनल अधिकारी वरूणापार जोन इंद्र विजय यादव के नेतृत्व में कचहरी, जेपी मेहता रोड, फल मंडी को व्यवस्थित कराया गया। अवैध रूप से वेंडिंग कर रहे वेंडरों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट कराया गया। इसके अलावा भोजूवीर तिराहे से अर्दली बाजार होते हुए पुलिस लाइन, पांडेयपुर, पहाड़िया होते हुए सारनाथ म्यूजियम तक अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान घोषणा करते हुए तमाम दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर सड़क और पटरी खाली करवाई गई।
मानस मंदिर के सामने से प्राप्त आईजीआरएस शिकायत रोड पर अतिक्रमण के संबंध में मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण को हटवा कर शिकायत का निस्तारण किया गया। कमांड सेंटर से प्राप्त शिकायत रानीपुर में गली में स्थाई निर्माण के संबंध में मौके पर जांच की। इस दौरान स्थाई निर्माण पुरानी दीवार पर हो रहा था, गली में कोई नया निर्माण नहीं हो रहा था। शिकायतकर्ता ने बताया कि पुरानी दीवार ही अतिक्रमण के दायरे में है। इस सम्बंध में भवन स्वामी को कागजात के साथ नगर निगम ऑफिस बुलाया गया है ताकि जांच कर आगे की कार्रवाई की जा सके। इस दौरान पालीथिन थैलों का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों पर 8600 रुपये जुर्माना लगाया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।