वाराणसी :  अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन में नगर निगम, रुकवाया मकान का काम, अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की टीम एक्शन मोड में है। प्रवर्तन दल ने मंगलवार को अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों में कार्रवाई की। इससे खलबली मची रही। 

कमांड सेंटर से शिकायत मिली थी कि कुएं के ऊपर मकान बनाया जा रहा है। इस पर प्रवर्तन दल ने मौके पर पहुंचकर मकान का काम रुकवा दिया। अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव ने निर्माणकर्ता को सख्त हिदायत दी। वहीं राजेश सिंह ने डायल 112 पर शिकायत की थी कि प्रहलाद घाट से काशी स्टेशन तक अतिक्रमण है। इस पर प्रवर्तन दल ने प्रह्लादघाट से लेकर काशी स्टेशन तक सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर तमाम अस्थाई अतिक्रमण हटवाकर मार्ग खाली करवाया। 

vns

कमांड सेंटर से शिकायत मिली थी कि मछोदरी स्थित माडल स्कूल से लेकर कज्जाकपुरा पुलिस चौकी तक रोड पर अतिक्रमण है। इससे मार्ग पर जाम लगता है। नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान घोषणा करवाकर सभी दुकानदारों का सामान हटवा दिया गया और मार्ग खाली कराया गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story