वाराणसी : नगर निगम ने रुकवाया निर्माण, जब्त किया सामान, अतिक्रमणकारियों में हड़कंप
वाराणसी। नगर में अतिक्रमण को लेकर नगर निगम की टीम लगातार एक्टिव है। इसी क्रम में सोमवार को नगर निगम प्रवर्तन दल ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान काशी विद्यापीठ के समीप अवैध निर्माण को रुकवा दिया। वहीं अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त करने के साथ ही जुर्माना भी लगाया। अभियान से खलबली मची रही।
काशी विद्यापीठ गेट स्थित मंदिर के समीप अवैध निर्माण की शिकायत पर पहुंची नगर निगम की टीम ने निर्माण रुकवा दिया। इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को भी दी। रेवड़ी तालाब क्षेत्र में मार्ग में अवैध रूप से मुर्गे की जाली रखकर मार्ग अवरूद्ध करने की शिकायत मिली थी। इस पर प्रवर्तन दल ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण खाली करवा दिया। मंडुवाडीह तिराहे पर मंदिर के आसपास अवैध रूप से गुमटी, काउन्टर, ठेले लगा कर मार्ग अवरुद्ध करने की शिकायत मिली थी। इस पर मौके पर पहुंचकर घोषणा कर सभी वेंडरों को आगाह किया गया। उन्हें वेंडिंग जोन में ही दुकान लगाने के निर्देश दिए गए। वरना उनका सारा सामान जब्त कर लिया जाएगा।
अभियान के दौरान अत्याधिक अतिक्रमण करने वाले कुछ दुकानदारों को जुर्माना भी किया गया। वहीं प्रतिबंधित पालीथिन का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों, वेंडरों से लगभग 600 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैले ज़ब्तकर सभी को जुर्माना भी किया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।