स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में दो पायदान नीचे खिसका वाराणसी, नगर निगम का 13वां स्थान

nagar nigam
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से कराए गए स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में वाराणसी इस बार दो पायदान नीचे खिसक गया है। पिछले साल 11वें स्थान की तुलना में इस बार 13वां स्थान प्राप्त हुआ है। मंत्रालय की ओर से हर साल सर्वेक्षण किया जाता है। 

मंत्रालय की ओर से तीन कैटिगरी में सर्वे किया जाता है। पहला 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहर, दूसरा तीन से 10 लाख की आबादी और तीन लाख से कम आबादी वाले शहरों का सर्वे कराया जाता है। इसमें यूपी के शहरों का प्रदर्शन अच्छा रहा। हांलाकि वाराणसी की रैंकिंग इस बार दो पायदान नीचे लुढ़क गई। 

स्वच्छ वायु सर्वेक्षण के लिए अर्दली बाजार, बीएचयू, भेलूपुर और मलदहिया पर सेंसर लगाए गए हैं। इनके जरिये हवा में प्रदूषण की मात्रा का पता लगाया जाता है। इस बार वाराणसी की रैंकिंग कम होने के पीछे नगर निगम के साथ ही परिवहन व अन्य विभाग की जिम्मेदार हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story