वाराणसी : नगर निगम को सदन निर्माण व बांड के लिए शासन से मिले 11 करोड़, जून या जुलाई तक जारी हो सकता है बांड 

nagar nigam
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम के सदन निर्माण व बांड के लिए शासन से 11 करोड़ रुपये धनराशि दी गई है। यह धनराशि शासन ने अवस्थापना निधि के रूप में भेजी है। हालांकि आचार संहिता लागू होने से टेंडर की प्रक्रिया नहीं होगी। डीपीआर आदि का काम किया जाएगा। 


अधिकारियों के अनुसार सदन निर्माण के लिए इससे पहले 15 करोड़ रुपये मिले थे। इस तरह अब तक 26 करोड़ रुपये नगर निगम को मिल चुके हैं। फिलहाल, चुनाव आचार संहिता के चलते टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाएगी। बाकी डीपीआर व अन्य दस्तावेज से जुड़े कार्य होंगे। इसी प्रकार नगर निगम बॉन्ड का डीपीआर बनाने, रेंटिंग तय करने के लिए बाहर से आने वाले एजेंसियों को चयनित करने और कंसल्टेंट को नियुक्त करने का काम होगा। जून के अंत तक या जुलाई के प्रथम सप्ताह तक बॉन्ड जारी होने की उम्मीद है।


पहले चरण में सिगरा में बनने वाले 29 करोड़ के व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स की स्वीकृति शासन से मिल गई है। यहां 2800 वर्ग मीटर में कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। इसकी लागत 36 करोड़ रुपये है। बॉन्ड से 29 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। इसके अलावा लहरतारा में 116 करोड़ की पेयजल परियोजना है। इसमें बॉन्ड से 21 करोड़ रुपये जुटाने हैं। बॉन्ड से जुटने वाले धन का इस्तेमाल शहर के विकास कार्य में किया जाएगा। इससे नगर निगम को अतिरिक्त फंड मिलेगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story