वाराणसी : नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान, दीवार ध्वस्त कराया, लगाया जुर्माना

वाराणसी। अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार के निर्देश के क्रम में जोनल अधिकारी दशाश्वमेघ जोन संजय तिवारी के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान रास्ते मे बनाई गई दीवार को ध्वस्त करा दिया गया। वहीं वेंडरों को हटवाकर वेंडिंग जोन को खाली करवाया गया। अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना भी लगाया गया। कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में खलबली मची रही।
जोनल अधिकारी वरुणा पार जोन प्रमिता सिंह द्वारा प्राप्त निर्देश से नदेसर मिंट हाउस स्थित कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज के गेट के बगल में अवैध रूप से जर्जर हालत में रखी हुई गुमटी को ध्वस्त करवा ज़ब्त किया गया गया l लक्ष्मणपुर स्थित जनकपूरी कालोनी से प्राप्त शिकायत मकान के गेट के सामने गली में अवैध निर्माण कर जबरदस्ती गेट बंद करने के सम्बंध में, के निस्तारण हेतु मौके पर पहुंच गली में बनाए गए अवैध दीवार को ध्वस्त करवा दिया।
महमूर गंज स्थित डॉ उषा गुप्ता कॉलोनी से प्राप्त शिकायत मार्ग पर वेंडरों द्वारा मार्ग अवरुद्ध कर आवागमन बाधित करने के सम्बंध में* को निस्तारित कॉलोनी के मार्ग से सभी वेंडरों को हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया और 01 ठेला ज़ब्त कर लिया गया।
भोजूबीर तिराहे से प्राप्त शिकायत दूध सट्टी से अर्दली बाजार मार्ग पर अवैध गुमटी लगा कर मार्ग अवरुद्ध करने के सम्बंध को निस्तारित करते हुए अवैध गुमटी और काउन्टर हटवा कर मार्ग खाली करवा दिया गया l
हुकुलगंज से प्राप्त शिकायत गली के मार्ग में अवैध रूप से ठेला लगा कर मार्ग अवरुद्ध करने के सम्बंध में को निस्तारित करते हुए ठेला हटवा दिया गया और दोबारा लगाने पर सख्त कारवाई करने की चेतावनी दिया गयाl
जोनल अधिकारी दशाश्व मेघ जोन संजय तिवारी द्वारा प्राप्त निर्देश से राजेंद्र प्रसाद घाट स्थित भारतरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा के सामने अतिक्रमण कर रखे गए सामान को हटवा कर प्रतिमा स्थल खाली करवाया गया। जोनल अधिकारी वरूणा पार जोन प्रमिता सिंह और अभियंता अजय राम की उपस्थिति में कचहरी से नदेसर मस्जिद तक अवैध /बेतरतीब ढंग से लगाए गए केबल, तार कटवा दिया गया l सहयक नगर आयुक्त श्री अमित शुक्ला के निर्देश से नायब तह्सीलदार शेषनाथ यदव के नेतृत्व में पुषकर तालाब में अतिक्रमण हटाने की कवायद की गई। परंतु वहां के मठ के महंत नें जमीन को मठ का बताते हुए विरोध किया। अत: दस्तावेजों की जांच कर आगे की कार्यवाही किया जाएगा। पूरे अभियान कर दौरान लगभग 01 गाड़ी अतिक्रमित सामान ज़ब्त कर लिया गया। वहीं अत्याधिक अतिक्रमण करने वाले कुछ दुकानदारों पर 3,100 रुपये जुर्माना लगाया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।