वाराणसी नगर निगम ने 1651 स्थानों पर ढूंढी 800 बीघा सरकारी जमीन, निगम संपत्ति में होंगी शामिल 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम सरकारी संपत्ति ढूंढने पर अवैध अतिक्रमण पर सख्त है। नगर निगम ने सर्वे में 1651 स्थानों पर 800 बीघा सरकारी जमीन चिह्नित की है। इसमें तालाब, पोखरा और अन्य जमीन शामिल है। नगर निगम की ओर से उक्त जमीन से अवैध कब्जा हटवाकर उसे कब्जे में लिया जाएगा। जमीन को निगम संपत्ति में शामिल किया जाएगा। 

दरअसल, जिले में हजारों बीघा सरकारी जमीन है, जिस पर अवैध कब्जा है। कहीं तालाब की जमीन तो कहीं पोखरा और सार्वजनिक जमीन पर लोगों ने कब्जा जमा रखा है। नगर निगम प्रशासन ने 1651 स्थानों पर 800 बीघा जमीन चिह्नित की है। इसमें 99 तालाब, पोखरा की जमीन है। 

पिछले दिनों नगर निगम की ओर से मालगोदाम, ऐढ़े, फुलवरिया, पिसौर, सारंग तालाब समेत अन्य स्थानों पर सरकारी जमीन से कब्जा हटवाया गया। पिछले दो दिनों में लगभग 55 बीघा जमीन निगम के पास आ चुकी है। शेष जमीन को निगम संपत्ति में शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story