वाराणसी :  नगर निगम ने ध्वस्त कराया अतिक्रमण, जब्त किया सामान, अभियान से मची खलबली 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम की टीम ने मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान दुकानों के सामने लगाई गई पटिया को ध्वस्त करा दिया। वहीं गुमटी भी जब्त कर ली। अभियान से दुकानदारों में खलबली मची रही।

 vns

अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रवर्तन दल ने सोनिया क्षेत्र में पहुंचा। यहां दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया। साथ ही कुछ दुकानों के सामने पटिया को ध्वस्त करवा दिया। लंका के रश्मि नगर कॉलोनी में मार्ग पर अवैध रूप से रखी हुई गुमटी को ज़ब्त कर लिया। 

vns

अभियान के दौरान अत्याधिक अतिक्रमण किए हुए दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया। कुछ को जुर्माना भी किया गया। वहीं प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों /वेंडरों से लगभग तीन किलो पालीथिन ज़ब्त कर सभी को जुर्माना लगाया। इस दौरान 10 हजार 300 रुपये जुर्माना लगाया गया।

Share this story