वाराणसी: नगर निगम ने 3 माह में दुकानों से वसूला रिकॉर्ड 1.07 करोड़ का किराया

ऑनलाइन व्यवस्था से बढ़ी सुविधा
इस अभूतपूर्व वसूली का मुख्य कारण महापौर श्री अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर सितंबर 2024 में लागू की गई ऑनलाइन किराया जमा प्रणाली है। नगर निगम ने अपनी सभी 1734 दुकानों पर क्यूआर कोड लगाए, जिसके माध्यम से दुकानदार घर बैठे आसानी से किराया जमा कर सकते हैं। इस प्रणाली ने न केवल किराया वसूली को पारदर्शी बनाया, बल्कि दुकानदारों के लिए प्रक्रिया को भी सुगम किया।
तुलनात्मक आंकड़े
वित्तीय वर्ष 2024-25 में पूरे 12 महीनों में नगर निगम ने दुकानों से कुल 2.71 करोड़ रुपये का किराया वसूला था। इस वर्ष केवल तीन महीनों में 1.07 करोड़ की वसूली से स्पष्ट है कि नई व्यवस्था के कारण किराया संग्रह में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। अधिकारियों ने अनुमान जताया है कि इस वित्तीय वर्ष में क्यूआर कोड प्रणाली के आधार पर किराया वसूली में और अधिक बढ़ोतरी होगी।